जग की माया ,बादल छाया !
करले अन्तर ज्ञान ,
जीवन सफल बना ,
धरले प्रभु का ध्यान !
पानी के बूंद -बूंद ज्यों ,
जग के सपनें मिटते है !
रंग -रंगीली माया से वे ,
तुझको छलते रहते है !
तू धरले प्रभु का ध्यान !
कर आत्मिक उत्थान !
कर समता रस का पान !
तू जीवन सफल बना अपना !
अरे इंसान तू लगाले ध्यान !!!!!
No comments:
Post a Comment